इस  संसार  में  ऐसा  कोई  नहीं  जिसके  जीवन  में  कष्ट - कठिनाइयाँ  न  आती  हों   । जब  कष्ट  और  मुसीबतें  जीवन  में  आ  ही  गई  हैं  तो  उन्हें  ईश्वरीय  व्यवस्था  मानकर  ख़ुशी  से  स्वीकार  करें  ।  कष्ट  जब  सहना  ही  है  तो  रो कर ,  उनका   ढिंढोरा  पीट  कर  उन्हें  और  बढ़ाने  से  कोई  फायदा  नहीं  ।
कष्टों को हम शान्त रहकर सहन करें । विपत्ति के समय में सकारात्मक कार्य में और सत्साहित्य के अध्ययन में स्वयं को व्यस्त रखें जिससे उन कष्टों की चुभन कम होगी ।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कष्ट के समय में भी सत्कर्म करना न भूलें , ईश्वर पर विश्वास रखें , ईश्वर से प्रार्थना करें कि वे हमें इन कष्टों को सहने की शक्ति दें और हमारे जीवन को सही दिशा दें । यह जीवन भी एक सफर है, यात्रा है जरुरी नहीं कि हमें पक्की सड़कों और हरियाली के रास्ते से गुजरना पड़े । यह संभव है कि अपने जीवन की सुनहरी सुबह तक पहुँचने का रास्ता झाड-झंखाड़ और काँटो से भरा हो । जिसे लोग कष्ट कहते हैं वो वास्तव में गंतव्य तक पहुँचने के लिए बीच - बीच में पड़ने वाले छोटे-छोटे स्टेशन हैं ।
कष्टों को हम शान्त रहकर सहन करें । विपत्ति के समय में सकारात्मक कार्य में और सत्साहित्य के अध्ययन में स्वयं को व्यस्त रखें जिससे उन कष्टों की चुभन कम होगी ।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कष्ट के समय में भी सत्कर्म करना न भूलें , ईश्वर पर विश्वास रखें , ईश्वर से प्रार्थना करें कि वे हमें इन कष्टों को सहने की शक्ति दें और हमारे जीवन को सही दिशा दें । यह जीवन भी एक सफर है, यात्रा है जरुरी नहीं कि हमें पक्की सड़कों और हरियाली के रास्ते से गुजरना पड़े । यह संभव है कि अपने जीवन की सुनहरी सुबह तक पहुँचने का रास्ता झाड-झंखाड़ और काँटो से भरा हो । जिसे लोग कष्ट कहते हैं वो वास्तव में गंतव्य तक पहुँचने के लिए बीच - बीच में पड़ने वाले छोटे-छोटे स्टेशन हैं ।
 
No comments:
Post a Comment